FASTAG KYA HAI / KAISE MILEGA FASTAG
![]() |
FASTAG KYA HAI |
FASTAG KYA HAI : - आज के इस टॉपिक में हम जानेगे fastag क्या है और कहा मिलेगा कैसे रजिस्ट्रेशन करना है , Fastag के कुछ फाईदे और नुकसान के बारे में भी जानकारी मिलेगा fastag के बारे में पूरी तमाम जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगा अगर आप को Fastag के बारे में कुछ भी नही जानते हो तो लास्ट तक जरुर पढ़े
FASTAG क्या है ?
यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगेगा, जो बैंक अकाउंट या नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलिट से कनेक्सन जरुरी है । तब इससे गाड़ी मालिकों को टोल प्लाजा से गुजरते समय रुकने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और रकम अकाउंट से अपने आप कट जाएगी।
फास्टैग कैसे काम करता है ?
![]() |
FASTAG KYA HAI |
कहाँ से फास्टैग ले ( खरीदना ) सकते है ?
आप किसी भी सरकारी संस्था और सिंडिकेट बैंक, Axis बैंक, IDFC बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक, और ICICI बैंक से प्राप्त कर सकते है. आप चाहें तो Paytm से भी फास्टैग खरीद जा सकते है , फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन खरीदना और ऑनलाइन आवेदन करके भी फास्टैग मंगवाया जा सकता है। इसके लिए आपको बैंक की फास्टैग ऐप्लिकेशन वेबसाइट पर जाना होगा और डीटेल भरकर आवेदन करना होगा। जब आपका फास्टैग अकाउंट बन जाएगा तो इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसे आप अपने बैंक अकाउंट से रिचार्ज कर सकते हैं।
![]() |
FASTAG KYA HAI |
Fastag Apply In Bank Link
1, icicibank Apply Link Click Here
2, HDFC BANK Apply Link Click Here3, AXIS BANK Apply Link Click Here
4, Bank of baroda Apply Link Click Here
5, SBI BANK Apply Link Click Here
फास्टैग खरीदने समय क्या - क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे है ?
A, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी
B, वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
C, केवाईसी डॉक्युमेन्ट्स होना चाहिए. इनमें आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड शामिल हो सकता है
D, डॉक्युमेंट्स की जरूरतें इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका वाहन प्राइवेट या सरकारी है.|
E, डॉक्युमेन्ट्स की ORIGINAL कॉपी भी साथ में ले जानी होगी ताकि VERIFY किया जा सके
पैसे ख़त्म होने के बाद कैसे रिचार्ज करें ?
![]() |
FASTAG KYA HAI |
फास्टैग के लिए सबसे पहले आपको प्लास्टिक कवरिंग उतारकर इसे वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाना होगा. पहली बार इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को इसे अपने ऑनलाइन वॉलेट से लिंक करना होगा. इसके लिए उन्हें उस बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा जिनसे फास्टैग खरीदा गया है. उसके बाद दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है. इस वॉलेट को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है. फास्टैग अकाउंट से हर बार पैसे कटने के बाद इसका एक SMS के द्वारा सुचना जानकारी देगी |.
FASTag का उपयोग करने के क्या फायदे हैं? /FASTAG KYA HAI
PayTm Fastag Registartion Link Click Here1. भुगतान में आसानी - टोल लेनदेन के लिए नकदी ले जाने की जरूरत नहीं, समय की बचत होती है
2. कम ईंधन लागत के लिए जाने वाले वाहनों के गैर-रोक आंदोलन के पास।
3. ऑनलाइन रिचार्ज - FASTag को क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / NEFT / RTGS या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है
4. टोल ट्रांजेक्शन, कम बैलेंस आदि के लिए एसएमएस अलर्ट।
5. ग्राहकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल
6. 5 साल की वैधता
7. प्रोत्साहन: आप 2016-17 में FASTag का उपयोग करके सभी टोल भुगतानों पर 10% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं
और भी जानकारी के लिए नोचे दिए गए VIDEO जरुर देखे , धन्यवाद
डियर सर मैंने rap modules सभी कर लिए है अब मुझे सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में परेशानी आ रही हे . प्लीज़ मेरी हेल्प करे
ReplyDeleteFASTag के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे - Click Here
ReplyDeletePost a Comment