csc ka best services hight income sarkari pariksha 


हेल्लो दोस्तों आज में आप सभी को एक बेहत ही| आच्छी जानकारी देनेवाला हु, अगर आप एक CSC संचालक हो आप एक CSC VLE है | तो आप महीने के सिर्फ एक ही सर्विस से 20000 से 30000 रूपया कमा सकते हो | और इसमे आप को सिर्फ एक बार ही मेहनत करना है | इसे ऑनलाइन बिजनस भी बोल सकते हो | आप इसे अपने सेंटर में भी चला सकते हो हम बात करेंगे sarkari pariksha के बारे में जो CSC में ये सर्विस आप को देखने को मिलेगा | ये सर्विस कैसे काम करता है, और किस तरह से प्रॉफिट होगा चलिए जान लेते है |

Q, पहले हम बात करते है CSC VLE को करना क्या होगा और इस सर्विस में क्या क्या देखने को मिलेगा कैसे काम करना है 

A. इस सर्विस में सबसे पहले आप को Registration करना होगा जिसमे आप को पे भी करना होगा मतलब पैसे भी देना होगा| लेकिन आप घबराव मत जितना पैसा दोगे उससे कही जादा आपको लाभ भी मिलेगा | अगर आप इस सर्विस में Registration करते हो तो आप को एक Website मिलेगा एक Android App मिलेगा इस Website और Android app में भारत में जितना भी सरकारी नोकरी है सभी का Exam के लिए Online तयारी कर सकता है | कोई भी जॉब का Exam हो स्टूडेंट कही से भी ऑनलाइन Registration कर सकता है | जो आपको Website और Android app मिला है उसमे और स्टूडेंट उसके लिए आप को पैसा देगा | स्टूडेंट आपको ऑनलाइन पेमेंट करेगा | जो सीधे आप के बैंक अकाउंट में आयेगा. ये सरे सिस्टम CSC आपको देगा कुछ भी आपको नही करना है सिर्फ आपको  Registration करना है और जो चार्ज है वो पेमेंट करना है | Registration कैसे करना है कितना पेमेंट करना आप को कितना मिलेगा ये सभी जानने और देखने के लिए निचे दिगाए Video जरुर देखे | CSC का सबसे बेहतरीन सर्विस है ये

Q. सरकारी परीक्षा क्या हैं?

A : सरकारी परीक्षा एक ऐसा Plateform है जहा से सरकारी नौकरी पाने वाले इच्छुक छात्र अपने आपको और परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी को और पक्का कर सकते हैं|

Q. White Label क्या हैं ?

A : White Label सरकारी परीक्षा का एक Product है, sarkaripariksha.com को हम हर गाव में हर उस छात्र तक पहुचना चाहते हैं जो सरकारी नौकरी के मलए इच्छुक हैं सरकारी नौकरी पाने के मलए दूर दूर जाके तैयारी करते है|
जब हमने गाव गाव में जाके sarkaripariksha.com के बारे में छात्रो को बताना चाहा तब हमें
पता चाला की सरकारी नौकरी के लिए  इच्छुक छात्र sarkaripariksha.com पर भरोसा नही कर पा रहे क्युकी उनका भरोसा वही के कसी कोचिंग सेंटर या कसी अध्यापक पर हैं जिनसे वो अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं|
तब हमने यह White Label बनाया जिसमे  sarkaripariksha.com का सारा कंटेंट  हम उनही अध्यापक / कोचिंग सेंटर के नाम से देते जिनपे छात्र भरोसा करते हैं|
CSC Free में Registration कैसे करे यह भी जाने 

Q. सरकारी नौकरी की तैयारी करवाने वाली और भी कई वेबसाइट है पुस्तके हैं कोचिंग सेंटर है तो छात्र sarkaripariksha.com पर ही क्यों आयेगा अपनी तैयारी करने ?

A : हम छात्र को परीक्षा की तैयारी नही करवाते बल्कि छात्र की तैयारी को पक्का करने में उसकी मदद करते है|
छात्र पुस्तकों से कोचिंग सेंटर से पढ़ सकता है पर वो जितना पढ़ा हैं वो समझ पाया है या नही क्या इतना समझ गया है की परीक्षा में पास हो जाये, छात्र को सबसे जादा समय किस  सब्जेक्ट में लगता है, क्या छात्र परीक्षा समय के अन्दर सभी प्रश्न हल कर सकता है, ये जानकारी छात्र को पुस्तक से नही मिल पाती, यह जानकारी हम Technology के माध्यम से छात्र को बताते है और जादातर कोचिंग सेंटर में Technology कम और पुस्तके ज्यादा यूज़ होती है|

Q. White Label में दी जाने वाली सर्विस कौन कौनसी हैं ?

A : White Label में हम एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप देते हैं, White Label वेबसाइट में डोमेन नाम आपके सेंटर के नाम से (अगर डोमेन नाम मिल रहा है तो) लेते है, और मोबाइल ऐप “eclara” नाम से दी जाती है, वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर छात्र कही से भी लॉग इन कर सकता हैं|
CSC Registration से पहले CSC का Guidelines पूरा जान ले यह भी जानो 
Q. White Label में पैसा कैसे कमाया जा सकता हैं ?
A : White Label में हम वेबसाइट ओए मोबाइल ऐप का कोई चार्ज नही लेते बल्कि आपके द्वारा दिए गए अमाउंट  में कुछ प्रतिशत अमाउंट ओर जोड़ कर (उसी समय वेबसाइट बनते है ) आपको आपकी वेबसाइट में वॉलेट अमाउंट के रूप में दिया जाता है| जैसे जैसे आप छात्र रजिस्ट्रेशन  करके प्लानस बेचेंगे  वैसे वैसे वॉलेट का अमाउंट आपको छात्र की ओर से मिलता रहेगा और आपके वॉलेट अमाउंट में से कम होता रहेगा|
हमने आपसे वेबसाइट का कोई चार्ज (जोकि एक साल का 15 से 20 हजार होता है) वो हमने नही लिया आपसे मोबाइल ऐप का कोई चार्ज नही लिया और आपके अमाउंट के बदले आपको जादा अमाउंट दे दिया, तो अपने तो पैसा भी बचा लियाऔर कमा भी लिया |
Q. अगर हम मोबाइल ऐप अपने सेंटर के नाम से चाहे तो क्या मिल सकती है ?
A : मोबाइल ऐप eclara नाम से ही दी जाती है, हर White Label वेबसाइट का एक अपना कोड होता है छात्र “eclara” नाम Google Play Store में सर्च करके मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकता है और ऐप डाउनलोड करने के बाद छात्र को उसमे वेबसाइट कोड (First Time) डालना होगा और फिर कभी भी कही से भी मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकता हैं|
Q. White Label में दिया गया वॉलेट अमाउंट की वैधता कब तक होती हैं ?
A : White Label में दी गए वॉलेट की कोई वैधता नही होती, आप जब तक वेबसाइट चला रहे हैं तब तक वॉलेट अमाउंट को यूज़ कर सकते है|
एक घंटा में Pan card कैसे बनाए यह भी जानो बहुत ही आसान बिना डॉक्यूमेंट भेजे
Q. हमारा वॉलेट अमाउंट ख़त्म होने के बाद क्या हमें कभी भी वॉलेट रिचार्ज के अलावा अनय कोई पैसा देना होगा ?
A : हर साल की एक Condition होगी आपके लिए, अगर आप साल के अंदर अपने वॉलेट में दिए गए अमाउंट को यूज़ नही कर पाते है तो आपको वेबसाइट का Maintenance /Renewal चार्ज मात्र 5100/- रूपये (425 रूपये महीना) देना होगा जोकि वेबसाइट के एक साल पुरे होने पर लिया जायेगा|
और अगर आप साल के अंदर वॉलेट में एक बार रिचार्ज करते है तो आपको वेबसाइट का Maintenance /Renewal रिचार्ज मात्र 2000/- रूपये देना होगा|
और अगर आप साल में एक बार से ज्यादा रिचार्ज करते है तो आपकी वेबसाइट का Maintenance /Renewal रिचार्ज टीम सरकारी परीक्षा पेय करेगी|
टीम सरकारी परीक्षा नही चाहेगी की आपसे आपकी वेबसाइट का Maintenance /Renewal रिचार्ज लिया जाये, तो यह आपके हाथ में है की आप रिचार्ज करेंगे या आपकी वेबसाइट का Maintenance /Renewal रिचार्ज पेय करेंगे|

Q.  हमारा वॉलेट अमाउंट ख़त्म होने के बाद क्या हम कोई प्लान बेच पाएंगे वेबसाइट से ?
A : वेबसाइट का वॉलेट अमाउंट ख़त्म होने के बाद आपकी वेबसाइट चलती रहेगी और छात्र registre भी कर सकेंगे पर आप कसी छात्र को कोई प्लान नही दे पाएंगे उसके लिए आपको अपने वॉलेट को रिचार्ज करना होगा रिचार्ज अमाउंट पर फिर हम कुछ प्रतिसत जोड़ कर आपके वॉलेट अमाउंट में जोड़ देंगे|
Q. White Label में जो आप डोमेन देते हैं वो आपका होगा या हमारा ?
A : White Label वेबसाइट में डोमेन नाम आपके सेंटर के नाम से (अगर डोमेन नाम मिल रहा है तो) लेते है और वह डोमेन हमारी किंपनी के नाम पर रल्जस्टडि होगा|
और अगर वह डोमेन आप अपने नाम पर चाहते हैं तो आपको अपनी तरफ से डोमेन नाम खरीद कर देना होगा और इससे ना तो आपका रल्जस्टडि अमाउंट कम होगा ना ही Maintenance /Renewal रिचार्ज कम होगा|
Q. अगर हम वॉलेट में दिया गया अमाउंट ख़त्म न कर पाए तो क्या हम उसे वापस ले सकते हैं?
A : नही आपको वेबसाइट के वॉलेट में दिया गया अमाउंट प्लान बेच कर यूज़ करना होगा जिसको यूज़ करने में टीम सरकारी परीक्षा आपकी मदद करेगी|
CSC Skill Centre क्या है कैसे महीने के 15 से 20 हजार कमाई होगा यह में जाने 
Q. इसमें स्टूडेंट जो पैसा हमें देंगे वो कैसे देंगे?
A : आपकी वेबसाइट में छात्र को पेमेंट के लिए हम “Cash” का आप्शन देते है पर अगर आप चाहते है की छात्र कही से भी आपको ऑनलाइन पेमेंट कर सके तो आप इसमें पेमेंट गेटवे लगवा सकते है जिससे छात्र को पेमेंट के मलए Cash के साथ साथ Credit Card / Debit Card और Net Banking मिलेंगे |
Note:- पेमेंट गेटवे लगवाने की जिम्मेदारी टीम सरकारी परीक्षा की होगी जिसके लिए Integration चार्ज देना होगा जोकि मात्र 1000 रूपये है लेकिन पेमेंट गेटवे बनवाने की जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी|
Q. White Label  वेबसाइट में प्लानस का अमाउंट हम देंगे या आपके हिसाब से होगा ?
A : White Label वेबसाइट में प्लानस का अमाउंट वही होगा जो sarkaripariksha.com पर दिए गए है| और वाइट लेबल पट्नेर के लिए कुछ अनलिमिटेड प्लानस भी बनाये गए हैं जिससे आप ज्यादा बेनिफिट पा सकते हैं.
Q. White Label में हम अपनी सर्विस भी डालना सकते हैं जैसे की पैन कार्ड आधार कार्ड अनय तो क्या हम डाल पाएिंगे ?
A : WHITE LABEL वेबसाइट में “OTHER SERVICES” नाम से एक पेज दिया जाता है जिसके जरीये आप अपने ग्राहकों तक अपने सेंटर पर दी जाने वाली सर्विसेज/कोर्स की जानकारी
पहुंचा सकते हैं, जैसे की - आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ड, बिजली बिल पेमेंर्, कंप्यूर्र कोर्स इत्यादद सर्विसेज आप अपनी वेबसाइट में जोड़ सकते हैं | पर यह सभी SERVICES WHITE LABEL वेबसाइट में सिर्फ दिखने (DISPLAY) के लिए  दी जाती हैं, उनकी किसी  भी तरह की जिम्मेदारी सरकारी परीक्षा टीम की नही होगी |

Q. हमें कैसे पता लेगा की कब परीक्षा के लिए  Vacancy निकली  हैं और कब कौनसी परीक्षा होनी हैं ?
A : सरकारी परीक्षा के साथ जुड़ने के बाद आप हमारे पाटिनर होंगे, किसी  भी नयी Vacancy और परीक्षा की जानकारी सरकारी परीक्षा टीम द्वारा आपको आपकी वेबसाइट पर/ फ़ोन पर और ईमेल पर दी जाएगी|
CSC से HDFC का CSP कैसे ले यह भी जाने Free में all VLE
Q. White Label में हम अपना कोई कंटेंट  डालना चाहिए  किसी परीक्षा का तो क्या डाल पाएिंगे?
A : White Label वेबसाइट में अगर आप अपना कोई एजुकेशन (सरकारी परीक्षा) का कोई कंटेंट  डालना चाहते  है तो वह कंटेंट  आपकी वेबसाइट पर डाल दिया  जायेगा, पर आपकी वेबसाइट पर कंटेंट  डालने से पहले सरकारी परीक्षा की कंटेंट  टीम उस कंटेंट  की एक बार जाँच करेगी|
Q. अगर White Label हम कुछ समय बाद बंद करना चाहे तो क्या पैसा वापस मिलेगा और अगर मिलेगा तो कितना  ?
A : White Label पार्टनर बनने के बाद आपका टीम सरकारी परीक्षा से एक रिश्ता बन जायेगा जिस रिश्ता को हम कभी ख़त्म नही करना चाहेंगे , पर फिर भी अगर आप वेबसाइट को बंद करना चाहोगे तो टीम आपको आपके वॉलेट यूज़ करवाने में पूरी मदद करेगी ताकि आपका किसी भी तरह से नुकसान ना हो पर टीम आपको खोना नही चाहेगी  क्युकी आपको खोने से हमारा अपना नुकसान होगा क्युकी हम पार्टनर है|
Q. अगर आने वाले समय पर हम अपना CSC बंद कर देते हैं तो क्या हमारी White Label वेबसाइट भी बंद हो जाएगी ?
A : CSC आपको पैसा कमाने के कई अवसर देता हैं और आगे भी देता रहेगा हम नही चाहेंगे की आप किसी  भी तरह CSC से दूर हो पर अगर आने वाले समय पर आप अपना csc बंद कर देते हैं तो आपकी वेबसाइट चलती  रहेगी |

तो उम्मीद करता हूं यह जानकारी आप सभी को अच्छा लगा होगा और भी इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप मेरे इस ब्लॉग पर नजर रख सकते हो

या फिर आप नीचे दिए गए वीडियो में लाइव देख सकते हो कैसे अप्लाई करना है

5 Comments

  1. Pleas sir me help
    Csc mai mera registion kyu ni ho rh hy usme sirf finger print ka option a rh hy otp ya mail ka option ni arh hy please help sir ji...

    ReplyDelete
  2. SIR I need csc login ID I applied till one year not getting why i don't know iam from bangalore 9341040628

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post