csc skill center registration process 2019 csc best service
आज हम बात करेंगे कोन सा सर्विस में कितना कमिसन है और CSC SKILL CENTER में Registration कैसे
करे साथ में PWD के बारे में चर्चा करेंगे
SIPDA योजना के तहत 50,000 दिव्यांग उम्मीदवारों (PWD) के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण
CSC को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजन) के सशक्तिकरण विभाग से SIPDA योजना के तहत 50,000 दिव्यांग उम्मीदवारों (PwD) के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने का एक नया लक्ष्य मिला है। विकलांग व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों में सुधार करना डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सीएससी एसपीवी के लिए एक प्रमुख उद्देश्य है।
आप Registration करने से पहले कमिसन लिस्ट देख ले | रूचि है तो जल्दी करे
Free में CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरी जानकारी Cick Here जल्दी करो जल्दी पाओ
Free में CSC से Rap रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरी जानकारी Cick Here
CSC से बैंक मित्र कैसे बने 2019 click here
Registration करने से पहले आप ये सब एकट्ठा कर ले
तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आप अपने सेंटर यानी CSC SKILL CENTER जहा खोलने वाले हो वहा का फोटो खींचकर अपने कंप्यूटर में रख लेनी है जैसे कि एक आपके सीएससी सेंटर के input photo Output photo एक आपकी कंप्यूटर लैब का फोटो, और एक आप की कंप्यूटर क्लास रूम का फोटो, और इसके साथ ही साथ आप अपने केंद्र पर जिस को भी अध्यापक नियुक्त करना चाहते हैं उसके सारे एजुकेशनल शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी वह डिटेल अपने कंप्यूटर में स्कैन करके रख लें शैक्षिक प्रमाण पत्र जहां तक हो सके तो अध्यापक के पास कंप्यूटर से जुड़ा हुआ कोई ना कोई डिप्लोमा कोर्स हो तो ज्यादा अच्छा है और आपके वॉलेट में केंद्र पंजीकरण की फीस के लिए ₹1000 अतिरिक्त होना भी जरूरी है CSC SKILL CENTER REGISTRATION शुल्क ₹1000 निर्धारित है!Registration csc skill centre pdf medual Download Click Here
सीएससी को कौशल केंद्र के रूप में पंजीकृत करने की प्रक्रिया-
1: वीएलई अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स के साथ डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।2: वीएलई को अपने सीएससी को कौशल केंद्र के रूप में पंजीकृत करने के लिए।
3: वीएलई को रु। केंद्र मान्यता प्रक्रिया शुरू करने के लिए सीएससी वॉलेट से 1000।
4: कौशल / नौकरी की आवश्यकताओं के लिए समुदाय में नियमित सर्वेक्षण आयोजित करना।
5: योजना आवश्यकताओं के अनुसार कौशल केंद्र के रूप में सीएससी की स्वीकृति।
6: सीएससी कौशल केंद्र में उम्मीदवार का आवंटन कौशल / नौकरी सर्वेक्षण में शामिल होने का आधार होगा।
7: निर्धारित पद्धति के अनुसार सीएससी कौशल केंद्र में पहचान किए गए उम्मीदवारों का प्रशिक्षण।
8: अनुमोदित एजेंसियों द्वारा प्रशिक्षित उम्मीदवारों का मूल्यांकन और प्रमाणन।
9: उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट लिंक।
10: योजना के अनुसार सफलतापूर्वक प्रमाणित उम्मीदवारों के खिलाफ वीएलई को अंतिम भुगतान।
Registration Demo Link Click Here
>> या फिर नीचे दी गई वीडियो पर लाइव देख सकते हो
अगर आप CSC मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट के बारे में ढेर सारी जानकारी लेना चाहते तो आप मेरे इस ब्लॉग पर नजर रख सकते हो
Very sueful information.. thanku dear sir
ReplyDeletePost a Comment