CSC VLE 7 वीं आर्थिक जनगणना पूरी जानकारी

CSC VLE Economic Survey Full details in Hindi 2019

2019 - 7 वीं आर्थिक जनगणना का काम इस बार CSC VLE  को दिया जाएगा अगर आप एक CSC VLE हो तो जान ले यह बातें "हम देश भर में तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटरों का प्रबंधन करते हैं। MoSPI के साथ समझौते के तहत, हम प्रत्येक सीएससी के लिए पांच एन्यूमरेटरों को प्रशिक्षित करेंगे |
तो चलिए हम बात करते हैं कौन-कौन VLE इसमें काम कर सकता है और शैक्षिक योग्यता कितनी चाहिए
1, एक VLE का क्या महत्व रहेगा
एक VLE के पीछे 5 आदमी काम कर सकता है आप Invigilators जोड़ सकते हो
2, शैक्षिक योग्यता कितनी चाहिए
Ministry का कहना है कि यह काम सिर्फ ग्रेजुएट पास को दिया जाए  लेकिन CSC SPV ने बताया 10वीं और
12वीं को भी यह काम देने से बेहतर होगा
3, सैलेरी के बात करें तो
Ministry का कहना है कि प्रत्येक Invigilators को 15,000 मंथली दिया जाएगा लेकिन CSC SPV चाहता है
कि सैलेरी के तरह ना  दे के कमीशन हिसाब दिया जाए या फिर फ्रॉम के हिसाब
ताकि जो भी VLE जितना काम करें उसको उतना पैसा मिले
4, पेमेंट की बात करें तो
CSC VLE के उसी खाते में आएगा जो डिजिटल सेवा  के आई डी से कनेक्ट है
5, जनगणना कब से शुरू होगा
मार्च के बाद अप्रैल से शुरू हो सकता है जिस में सबसे पहले डिस्टिक लेवल के पीएससी मैनेजर को ट्रेनिंग मार्च
में दिया जाएगा  उसके बाद CSC VLE को ट्रेनिंग मिलेगा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दौरा
6, किस तरह करना है काम

प्रत्येक VLE को TAB  दिया जाएगा जिसमें एक एप्लीकेशन इंस्टॉल आएगा उसी एप्लीकेशन दौरा आपको यह
काम करना है |  काम जैसे ही खत्म होता है TAB आपको वापस करना होगा
अगर आपको इसी तरह के सीएससी मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट के बारे में जानना है तो आप मेरे इस पेज को फॉलो कर सकते हो | धन्यवाद

5 Comments

  1. Jangadna men kaam karne ke liye kya karna hoga or khan se sampark kren

    ReplyDelete
  2. Sir aplay karne ke link do(spal2938@gmail.com

    ReplyDelete
  3. Hello sir Maine kafi bar CSC k liye apply Kiya Lekin har bar reject ho jata h so plz mujhe reason btaye

    ReplyDelete
  4. YE KAM HOGA KAISE IS KA REGISTRATION KAISE HOGA PLZ BATAYE JARUR

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post